Settlement geography

 

बी. ए. प्रथम वर्ष

ईकाई - 5

मानव बस्तियॉ : ग्रामीण एवं नगरीय Human settlements : Rural and Urban

ग्रामीण अधिवास के पर्यावरणीय मुद्दे Environmental issues in rural settlement

नगरीय अधिवास का पदानुक्रमण Hierarchy of urban settlement

 1. बस्तियॉ किसे कहते हैं ? What is settlements?

उत्‍तर - अधिवास शब्‍द अंग्रेजी के सेटलमेंट शब्‍द का समानार्थी है यहॉं सेटलमेंट का अर्थ स्‍थायित्‍व या स्‍थायी होने की प्रक्रिया है। 







मानव को किसी स्‍थान पर किसी निश्चित समयावधि (एक रात से लेकर हमेशा के लिए) के स्‍थायित्‍व हेतु बनायी गयी संरचना (अस्‍थायी झोपडे से लेकर स्‍थायी भवन/भवन समूह) को अधिवास कहते हैं एक या एक से अधिक अधिवासों एवं उनको जोडेने वाले मार्गों को मिलाकर बनी संरचनाओं को बस्‍तियॉ कहते हैं।

 2. ग्रामीण अधिवास किसे कहते हैं ? लिखिये।  what is rural settlement ?

      सर्वप्रथम मानव नें जब यायावर जीवन छोड कर कृषि की दृष्टि से एक स्‍थान पर रहना प्रारंभ किया था जिन्‍हें गृह कहा गया इन गृहों के समूहों को ग्राम कहा गया। किसी ग्राम में कुछ से लेकर हजारों आवासो का समूह हो सकता हैं। आकार के आधार पर इन्‍हें पुरवा, ग्राम, कस्‍बा आदि कहा जाता है। इन आवासों का उपयोग रहने, कृषि संबन्‍धी उपयोग, पशुपालन आदि में किया जाता है। यह मानव या मानव समूह कृषि या कृषि जैसी प्राथमिक कार्यों में संलग्‍न रहता है। यहॉ खेत, खलिहान, पशुघर, अनाज गोदाम जैसी संरचनायें होती हैं। इस प्रकार के अधिवास को ग्रामीण अधिवास कहते हैं।



 3. नगरीय अधिवास किसे कहते हैं लिखिये। What is urban settlement ?

ऐसे अधिवास जिसके निवासी गैर प्राथमिक व्‍यवसायों द्वारा अपना जीवकोपार्जन करते हैं। नगरीय अधिवास या नगर कहलाते हैं। अर्थात नगरीय अधिवासों में द्वीतीयक, तृतीयक व चतुर्थक कार्यों की प्रधानता होती है।

भारतीय जनगणना विभाग के अनुसार भारत में नगर को निम्‍नलिखित प्रकार से परिभाषित किया गया है-

1. अ. जनसंख्‍या कम से कम 5000 हो

   ब. पुरूष कार्यशील जनसंख्‍या का कम से कम 75 प्रतिशत भाग अकिृषित कार्यों में संलग्‍न हो,

   स. जनसंख्‍या का घनत्‍व 400 व्‍यक्ति प्रति वर्ग किमी से अधिक हो।

2. वह सभी बस्तियॉ जो सरकार द्वारा नोटिफाइड एरिया, छावनी बोर्ड, नगरपालिका या महापालिका क्षेत्र में शामिल कर ली जायें उनको नगरीय बस्‍ती का पद दिया जाता है। 

अत: नगरीय अधिवास में रहवासी आवासों के अतिरिक्‍त उद्योग, परिवहन, व्‍यापार, संचार व सेवा क्षेत्र से संबन्धित कार्य एवं संरचनायें होती हैं। रहवासी आवासों में बहुमंजिला इमारते, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, प्रशासन, बैंक जैसे कार्यों हेतु सामुदायिक भवन होते हैं। आवागमन हेतु चौडी सडके, रेल मार्ग हवाई अड्डे आदि होते हैं। 

 4. ग्रामीण और नगरीय अधिवासों में अन्‍तर बताइये‍।

what are different between rural and urban settlement.

ग्रामीण और नगरीय अधिवासों में निम्‍नलिखित बिन्‍दुओं के आधार पर अन्‍तर किया जा सकता है।

बिन्‍दु

ग्रामीण अधिवास

नगरीय अधिवास

व्‍यवसाय

प्राथमिक

द्वितीयक, तृतीयक, चतुर्थक,

जनसंख्‍या

 5000 से कम

5000 से अधिक

जनसंख्‍या घनत्‍व

400 प्रतिव्‍यक्ति प्रति वर्ग किमी से कम

 400 व्‍यक्ति प्रतिवर्ग किमी से अधिक

वातावरण

प्राकृतिक वातावरण की प्रधानता

सांस्‍कृतिक वातावरण की प्रधानता

आवास

 विरल और सामान्‍य

सघन और बहुमंजिला

समाजिक संरचना

सरल और एकल

 जटिल और विभिन्‍नता लिए हुए

आंतरिक संरचना

 कार्यों के आधार पर समान होती है

कार्यों के आधार पर विभिन्‍न खण्‍ड होते हैं।

 

5. ग्रामीण अधिवास के पर्यावरणीय मुद्दे।

 Environmental Issue of rural settlement.

यद्यपि नगरों की तुलना में ग्रामों में पर्यावरीणीय समस्‍यायें कम होती हैं लेकिन कृषि उत्‍पादन पर बढते जनसंख्‍या दबाव के कारण ग्रामों में भी पर्यावरणीय समस्‍यायें हैं ग्रामीण अधिवासों के पर्यावरणीय मुद्दे निम्‍नलिखित अनुसार हैं।

1. गिरता भूजल स्‍तर - खरीफ और रबी दोनों फसलें लेने के कारण वर्षा का जल खेत में नहीं रोका जाता है जिससे भूमि जल भरण नहीं हो पाता है दूसरी ओर रबी फसल में भूमिगत जल या धरातलीय जल का उपयोग होने से भूमिगत जल में कमी आ जाती है।

2. रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से फसलों की जैविक गुणवत्‍ता में कमी - कृषकों के ज्ञान में कमी व बाजार में सभी रासायनिक उर्वरकों की उपलब्‍धता समान रूप से न होने से असन्‍तुलित उर्वरकों के उपयोग से फसलों की गुणवत्‍ता में कमी आ जाती है।

3. लगातार रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से मिट्टी की उर्वरता में कमी- लगातार असन्‍तुलित रासायनिक खादों के  उपयोग से मिट्टी में खास तत्‍वों की कमी और कुछ तत्‍वों की अधिकता हो जाती है जिससे मिट्टी की कुल उर्वरता में कमी आ जाती है।

4. कीटनाश्‍कों के उपयोग से प्राकृतिक जैविक संरचना का विनाश- मिट्टी के जैविक तत्‍व मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि करते हैं लेकिन कीटनाशकों के सतत उपयोग से इन जैविक तत्‍वों में कमी आ जाती है जिससे मिट्टी में ह्यूमस और उर्वरता में कमी आ जाती है।

5. पेस्‍टीसाइड के सतत उपयोग से सतही धरातलीय जल में प्रदूषण- पेस्‍टी साइड का जल के साथ उपयोग किया जाता है अथवा सिंचाई के कारण पेस्‍टी साइड सतही जल के साथ मिल जाता है जिससे नदी तालाब जैसे सतही जल में प्रदूषण हो जाता है।

6. कीटनाशकों का फसलों एवं जल के माध्‍यम से पशुओं तत्‍पश्‍चात मानवों में प्रवेश हो जाता है जिससे विभिन्‍न शारीरिक व्‍याधियॉ उत्‍पन्‍न हो जाती है।

7. कृषि एवं जनसंख्‍या के दबाव से तेजी से वन भूमि कृषि भूमि में परिवर्तित हो रही है जिससे वन विनाश हो रहा है जो कि पर्यावरण की दृष्टि से अनुचित है।

8. वन विनाश से स्‍थानीय वन जीवों एवं वनस्‍पतियों का लुप्‍त हो रहे हैं जो कि विशेष क्षेत्र में एवं विशेष जलवायु में ही उत्‍पन्‍न होते हैं और इनमें से अनेक ऐसे है जिनका कभी सर्वेक्षण भी नहीं हुआ है यह अपूर्णीय क्षति है।

ग्रामों में पर्याप्‍त जागरूकता उत्‍पन्‍न करके एवं उन्‍हें वैकल्पिक आर्थिक संसाधन उपलब्‍ध करवाकर ग्रामों में होने वाली पर्यावरणीय क्षति को कम किया जा सकता है।

 6. नगरीय अधिवासों का पदानुक्रमण लिखिये।

      write hierarchy of urban settlement.

नगरों का जनसंख्‍या, कार्य, कार्य क्षेत्र, आर्थिक आदि आधार पर नगरों का महत्‍व भिन्‍न भिन्‍न होता है नगरों के इसी महत्‍व को कम से ज्‍यादा की ओर अनेक पदों/क्रमों/श्रेणियों/समूहों/आकारों में विभाजन को नगरीय पदानुक्रमण में व्‍यक्‍त किया जाता है। वाल्‍टर क्रिस्‍टालर ने दक्षिणी जर्मनी के नगरों का अध्‍ययन कर केन्‍द्र स्‍थल सिद्धांत में नगरीय पदानुक्रमण का उल्‍लेख किया था।

नगरीय पदानुक्रम के आधार

1. नगरों का आकार - किसी नगर का आकार उसकी जनसंख्‍या से प्रकट होता है। इस आधार पर भारतीय जनगणना विभाग में भारत में नगरों को 6 प्रकारों में विभाजित किया है।

नगरीय पदानुक्रम

जनसंख्‍या

प्रथम श्रेणी

1,00,000 से अधिक

द्वितीय श्रेणी

50,000 से 99,999

तृतीय श्रेणी

20,000 से 49,999

चतुर्थ श्रेणी

10,000 से 19,999

पंचम श्रेणी

5000 से 9,999

षष्‍ठम श्रेणी

5000 से कम

 

2. केन्‍द्रीय कार्य - नगर केन्‍द्रीय कार्य के महत्‍व के अनुसार विभिन्‍न पदानुक्रम में विभाजित हो सकते हैं। जैसे प्रशासनिक आधार पर देश का दिल्‍ली नगर प्रथम पदानुक्रम पर होगा, राज्‍यों की राजधानियॉ वाले नगर द्वीतीय पदानुक्रम पर, संभागों के मुख्‍यालय वाले नगर तृतीय पदानुक्रम पर, जिला मुख्‍यालय वाले नगर चतुर्थ पदानुक्रम पर, तहसील मुख्‍यालय वाले नगर पंचम पदानुक्रम एवं विकासखण्‍ड मुख्‍यालय वाले नगर षष्‍ठम पदानुक्रम पर तत्‍पश्‍चात ग्राम पंचायत आदि आते हैं। इसी प्रकार न्‍यायिक, वाणिज्यिक, औद्योगिक शैक्षिक, संचार तथा परिवहन आदि के पदानुक्रम हो सकते हैं।

3. सेवा क्षेत्र के आधार पर - प्रत्‍येक नगर, नगरीय कार्यों द्वारा आसपास के क्षेत्र को सेवा प्रदान करता है। नगरीय कायों के महत्‍व के अनुसार उसका सेवा क्षेत्र बडा या छोटा हो सकता है इस आधार पर नगरों को पदानुक्रमों में विभाजित किया जाता है।  किसी बडे प्रभाव क्षेत्र वाले नगर के प्रभाव क्षेत्र

 में अन्‍य छोटे पदानुक्रम के प्रभाव क्षेत्र शामिल हो सकते हैं।

यह भी देखने के लिए क्लिक करें

             Ba -1 paper -2  unit -1 मानव भूगोल की परिभाषा

Ba -1 paper -2  unit -2 निश्‍चयवाद, संभववाद, नवनिश्‍चयवाद

BA-1 paper -2 unit-2 areal defferntitation क्षेत्रीय भिन्‍नता

Ba -1 paper -2  unit -3 एस्‍कीमो बुशमैन मसाई

Ba -1 paper -2  Unit 4 जनसंख्‍या व प्रवास

BA-1 paper -2 unit- 4 papulation जनसंख्‍या

BA 1 paper 1 unit-2 पृथ्‍वी की उत्‍पत्ति


1. What are settlements called? What is settlements?

Answer - The word domicile is synonymous with the English Settlement word, where settlement means the process of being permanent or permanent.

    A structure (from a temporary hut to a permanent building / group of buildings) created by a human being for a fixed period of time (from one night to forever) is called occupancy. The structures made by mixing together are called habitation.

2. What is rural domicile? Write it what is rural settlement?

           First of all, when humans started living in a place in terms of agriculture, leaving the life of life, they were called houses, the groups of these houses were called villages. A village can have a cluster of few to thousands of houses. These are called Purva, Gram, Town etc. on the basis of size. These houses are used in living, agricultural use, animal husbandry etc. This human or human group engages in primary tasks like agriculture or agriculture. There are structures like fields, barns, cattle houses and grain godowns. This type of domicile is called rural domicile.

 3. Write what is called urban domicile. What is urban settlement?

Residents whose residents make their living through non-primary occupations. Urban domicile or cities are called. That is, the urban, domicile, tertiary and tertiary functions predominate.

According to the Indian Census Department, cities in India are defined as follows: 1. a. Have a population of at least 5000

   B. At least 75 percent of the male working population should be engaged in illiterate work, c. The density of population should be more than 400 people per sq km.

2. All the settlements which are included by the Government in the Notified Area, Cantonment Board, Municipality or Municipality area are given the status of Urban Settlements.

Therefore, in addition to residential accommodation in urban domicile, there are works and structures related to industry, transport, trade, communication and services sector. Residential houses consist of multi-storeyed buildings, community buildings for works like education, health, administration, banks. There are wide roads, rail routes, airports etc. for traffic.

4. Explain the difference between rural and urban domiciles.

what are different between rural and urban settlement.

In rural and urban domiciles, the following dots can be terminated on the basis of the following points.

Point rural domicile urban domicile

Business Primary secondary, tertiary, quartile,

Population less than 5000 and above 5000

Population density 400 per capita per sq km less than 400 per sq km

The predominance of the natural environment; The predominance of the cultural environment.

Housing sparse and moderately dense and multi-storey

Social structure is simple and single complex and differentiated

The internal structure is similar on the basis of functions. There are different sections on the basis of functions.

5. Environmental Issues of Rural Domicile.

 Environmental Issue of rural settlement.

Although there are less environmental problems in the villages as compared to the cities, but due to the increasing population pressure on agricultural production, the villages also have environmental problems. The environmental issues of rural domicile are as follows. 1. Falling ground water stream - Due to taking both Kharif and Rabi crops, rainwater is not stopped in the field, so that ground water is not filled, on the other hand, the use of ground water or ground water in the Rabi crop leads to a decrease in the ground water. She goes.

2. Decrease in organic quality of crops by the use of chemical fertilizers - Due to lack of knowledge of farmers and the availability of all chemical fertilizers in the market equally, the quality of crops is reduced due to the use of uncontaminated fertilizers. 3. Reduction in soil fertility through the use of continuous chemical fertilizers- Continuous use of un-dissolved chemical fertilizers leads to depletion of certain elements and excess of certain elements in the soil, which reduces the total fertility of the soil.

4. Destruction of natural biological structure by use of pesticides- Organic elements of soil increase soil fertility, but continuous use of pesticides reduces these biological elements, which reduces humus and fertility in the soil. 5. Pollution in surface surface water due to continuous use of pastimeside- The pasty side is used with water or due to irrigation the pasteur side mixes with surface water which causes pollution in surface water like river pond.

6. Pesticides enter the animals through crops and water animals, causing various physiological problems. 7. Due to the pressure of agriculture and population, forest land is rapidly turning into agricultural land, which is causing forest destruction which is environmentally inappropriate. 8. Due to the destruction of new forest fauna and flora, which occur in a particular area and only in a particular climate, there are many of them which have never been surveyed, it is an imperfect loss.

Enough in villages. Environmental damage in villages can be reduced by creating awareness and making them available alternative economic resources.

6. Write a hierarchy of urban settlements.

      write hierarchy of urban settlement.

The importance of cities varies depending on the population, work, area of ​​work, economic etc. The division of cities into multiple positions / order / categories / groups / sizes is expressed in urban hierarchies, at least on the basis of this importance. . Waltmer Kristarler studied urban cities in southern Germany, referring to the urban hierarchy in the Center Stabilization Principle.

Basis of urban hierarchy 1. Size of cities - The size of a city is reflected by its population. On this basis, the Indian Census Department has divided the cities in India into 6 types.

Urban hierarchy population

First class more than 100,000

Second class 50,000 to 99,999

3rd class 20,000 to 49,999

Class IV 10,000 to 19,999

V range 5000 to 9,999

Best Category Less than 5000

2. Central work - Cities can be divided into different hierarchies according to the importance of central work. For example, on the administrative basis, the Delhi city of the country will be on the first hierarchy, the cities with state capitals on the second hierarchy, the divisional headquarters cities on the third hierarchy, the district headquarters with the cities on the fourth hierarchy, the tehsil-headquartered cities, the fifth hierarchy and the block-headquartered cities. The sixth hierarchy is followed by the Gram Panchayat etc. Similarly, there may be hierarchies of judicial, commercial, industrial, educational, communication and transportation etc. 3. Depending on the service area - each city serves the surrounding area through urban operations. Cities are divided into hierarchies on the basis of the importance of urban functions, its service area may be large or small. The impact area of ​​a city with a large influence area may include other smaller hierarchy influence areas.

सर्वाधिकार लेखकाधीन©

patelajaysingh785@gmail.com

Professorkibaat.blogspot.com

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment