sports articles
for students
sports articles
sport articles
for school magazine
sport articles
cricket
professional
sports
cricket sport
Memories
Story of the women cricket of the college
Story of Ball to Trophy
गेंद से ट्राफी की कहानी
(Both English and Hindi)
अजय सिंह पटेल
आदरणीय मैनेजर महोदया द्वारा क्रिकेट टीम के लिए नयी किट प्रदान करने के पश्चात् विचार आया कि क्या पुरूष क्रिकेट टीम की नयी किट का उपयोग महिला क्रिकेट टीम बनाने में किया जा सकता है ?
हॉ क्यों नहीं, आखिर पुरूष और महिला में अन्तर ही क्या है ?
आज महिलायें वह हर कार्य कर रही हैं जिन पर पुरूषों का अधिकार रहा है महाविद्यालय के खेल दायित्वों ने मुझे इस हेतु प्रेरित किया।
इस विचार से उत्साहित महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका और महिला उत्पीडन समिति की अध्यक्षा डा. भारती शुक्ला एवं शिक्षा विभाग की अध्यक्षा डॉ हिमानी उपाध्याय ने छात्राओं से सम्पर्क किया साथ ही महाविद्यालय की खेल समिति और अन्य प्राध्यापकों के माध्यम से महाविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम के निर्माण हेतु प्रशिक्षण की जानकारी का प्रचार प्रसार किया।
परिणामस्वरूप बी. काम. की छात्रा मीनाक्षी गुप्ता सर्वप्रथम
सहेलियों को साथ लेकर आयी। देखा देखी और शनै: शनै: कला, शिक्षा और विज्ञान संकाय
की कुछ छात्रायें भी शामिल होने लगीं।
इन छात्राओं ने क्रिकेट खेलना तो दूर, गेंद व बल्ले को कभी पकडा भी नहीं था। दूसरी ओर अर्न्तमहाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता में मात्र एक माह था। सपना जीत का था चुनौती बडी थी।
छात्राओं ने खेल की विधाओं की बारीकियों को सीखा।
इसका प्रारंभ गेंद को हाथ में पकडना उसकी बारीकियों को समझना (फेकना, रोकना, गेंद को मारनें का ढंग, हाथ घुमाकर गेंदबाजी करना, गेंदबाजों का एम्पायरों के लिए संबोधन, आउट करने के प्रकार, विकेट के पीछे गेंद पकडना) बाउण्ड्री की जानकारी, पिच की लंबाई चौडाई का ज्ञान और उपयोग, बल्ला पकडना, रन लेने की विधि, राइट हैंड, लेफ्ट हैंड, बैंटिंग, बल्लेबाजों का तालमेल, बातचीत का प्रकार, क्षेत्ररक्षण के प्रकार और उनमें दक्षता की प्राप्ति, कैंच के क्षेत्र, गेंद और बल्ले से शरीर की रक्षा जैसे कार्यों से हुआ।
इतना सब बातों में समझाना मुश्किल था बल्कि करके दिखाना आवश्यक था।
इसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक और खेल समिति के सदस्यों में डॉ. संतोष पुरी गोस्वामी उल्लेखनीय हैं डॉ. तरूण मिश्रा, डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. दीपक सलिल और डॉ. प्रवीण स्वामी ( जिन्हें छात्रायें समोसे वाले सर कहती थी क्योंकि अक्सर वे खेल के दौरान बच्चों को समोसा आलूबडा आदि स्वल्पाहार की व्यवस्था कर उत्साह बढाते थे।) ने मैदान पर सराहनीय योगदान दिया।
मैदान के बाहर की समस्याओं को दूर करने का दायित्व भी
हम सभी पर था इनमें सतत् मूल्यांकन परीक्षाओं,
कक्षाओं में पढाये जाने वाले विषय, सभी के घरों की समय को लेकर समस्यायें आदि का
निराकरण किया गया।
महिला क्रिकेट अभ्यास सामान्यत: तीन भागों में सम्पादित किया जाता था -
एक
शारीरिक दक्षता और क्षमता में वृद्धि दूसरा तकनीकी का ज्ञान तीसरा किये गये अभ्यास
पर चर्चा जिससे खेल कमियों और खामियों को दूर किया जा सके, अच्छा करने वाले को
प्रोत्साहित किया जा सके।
प्रथम चरण- खेल शारीरिक दक्षता में वृद्धि हेतु दौड कर
ग्राउंड के चक्कर लगाना, पुशअप, वेटलिफिटंग, शारीरिक व्यायाम आदि थे। दिसम्बर
की ठंड होने पर भी छात्राओं को पसीना आने तक इन व्यायामों को किये जाने से छात्राओं ने शारीरिक दक्षता को प्राप्त किया।
इसके फलस्वरूप छात्राओं ने खेल में न थकने की क्षमता को प्राप्त किया। इसमें डॉ.
संतोष पुरी गोस्वामी का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
दूसरा चरण - खेल तकनीक को सीखना और अभ्यास करना इसमें बैंटिंग, विकेट कीपिग, गेंदबाजी, और क्षेत्ररक्षण, कैचिंग प्रमुख विधायें थी।
यहॉ हमारा छात्र जीवन में क्रिकेट खेलने के अनुभव काम आया ऐसा लगा कि वह पुराना समय लौट आया है जब अभ्यास और स्थानीय प्रतियोगिताओं में खेला का करते थे।
क्रिकेट सीखने में पूरा हाथ घुमाकर गति के साथ विकेट पर इच्छित स्थान पर इच्छित उछाल के साथ गेंद फेकना सर्वाधिक कठिन होता है।छात्राओं ने मेहनत और लगन से इसे अल्प समय में सीख लिया।
अब हमारे पास अंशु सिंह, पूनम अग्रवाल, दीपाली राज, श्वेता भारती, श्रद्धा बामने, शिखा बर्मन गेंदबाजी में प्रवीण हो गये। हमारे पास आवश्यकता से अधिक गेंदबाज हो गये जिससे टीम के मनोबल में वृद्धि हुई।
प्रिया कटेरिया ने प्रारंभ से ही विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी ली लगातार अभ्यास से उन्होंने इस जिम्मेदारी में स्वयं को निखारा । बल्लेबाजी के लिये प्रत्येक खिलाडी तत्पर था अत: उसमें सभी ने अपना अधिकतम देने का प्रयास किया। बिना हाथ को चोट पहॅुचायें कैंच पकडना और क्षेत्ररक्षण के ढंग और जमावट जैसी तकनीकों को छात्राओं ने सीखा।
तीसरा चरण - दिन में खेले गये खेल के गुण दोषों का ऑकलन और
उसमें सुधार के उपाय, खेल में आने वाली किसी समस्या का समाधान और अक्सर स्वल्पाहार
हो जाता था जिसे मैदान पर स्वेच्छा से प्रशिक्षक दल वहन किया करते थे इससे
छात्राओं में खुशी और उर्जा दोनों का संचार हो जाया करता था।
अर्न्तमहाविद्यालयीन प्रतियोगिता का दिन समीप था छात्रायें जो मैदान पर सीख रही थी वही हमारे लिए अभ्यास था क्योंकि प्रतियोगिता में समय बहुत कम था। प्रतियोगिता में खेल दिखाना है तो सीखना और अभ्यास करना आवश्यक है।
मैंने और मेरे सहयोगी डॉ. संतोषपुरी गोस्वामी ने ये तय किया कि महाविद्यालयीन अवकाश के दिनों में भी अभ्यास को सतत् रखा जाये अत: अवकाश के दिनों में भी अभ्यास के लिये छात्राओं को मैदान पर बुलाया गया।
एक ओर महाविद्यालय के शेष शिक्षक और छात्र दिसम्बर की छुट्टियॉ मना रहे थे वहीं हम छात्राओं के साथ मैदान में पसीना बहा रहे थे।
हमारा प्रयास शारीरिक बल और दक्षता के साथ मनोबल में वृद्धि का था।
अत: जब भी छात्रायें मैदान में अच्छा करती सभी उनको प्रोत्साहन और बधाई
देते थे असफल होने पर पुन: सीखने के लिए प्रोत्साहित करते थे।
विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी ने प्रतियोगिता में शामिल होने कि लिए श्वेत गणवेश की शर्त रखी लेकिन सभी छात्राओं के अभिभावक इस खर्च को वहन करने में समर्थ नहीं थे।
इस समस्या को महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. भारती शुक्ला और डॉ.
हिमानी उपाध्याय ने सभी भाग लेने वाली छात्राओं के लिए निर्धारित गणवेश की व्यवस्था
का आश्वासन दिया और उसे पूरा किया।
मात्र एक महीने में तैयार महिला क्रिकेट टीम अर्न्तमहाविद्यालयीन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में कूद पडी।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच 05/01/2019 को सेण्टएलॉयसिस की अनुभवी टीम से हुआ। विरोधी टीम के प्रारंभिक तीन विकेट मात्र दो ओवरों में गिर गये हमारा पूरा दल जोश में आ गया। हमारे महाविद्याल की टीम ने कई अवसरों पर विरोधी टीम को संकट में डाला और प्रारंभ से अन्त तक अच्छा खेल दिखाया किन्तु सेण्टएलॉयसिस की अनुभवी टीम ने हमारे महाविद्यालय की जोशीली टीम को फाइनल में हरा दिया। यह हार भी जीत से कम नहीं थी
क्योंकि पुरूस्कार
वितरण समारोह के उपरान्त अर्न्तजिला महिला क्रिकेट के चयन में फाइनल मैच के खेल के
आधार पर हमारे महाविद्यालय की चार एवं सेण्टऍलायसिस की चार छात्राओं का चुना जाना
हमारे महाविद्यालय की टीम की खिलाडियों की
श्रेष्ठता को प्रमाणित करता है।
एक महीने की मेहनत रंग लायी मात्र एक महीने की मेहनत से पेशेवर खिलाडियों को चुनौती देना और उनके बीच उनकी बराबरी से स्थान को बनाना सुखद सपने को साकार होने जैसा था।
छात्राओं की ऑखों में खुशी के आसू भर आये और हमें संतुष्टि दे रहे थे कि हमने सपना देखा और उसे साकार किया।
अब चयनित छात्रायें अब विश्वविद्यालय की महिला
क्रिकेट टीम की सदस्या थी और उनके प्रशिक्षण, अभ्यास और खेल की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय ने संभाल ली।
इस छोटे से प्रयोग से सकारात्मक संदेश बाहर आया। मैं अपने अनुभव से कह सकता हॅू कि यदि इस अभ्यास को या ऐसे अभ्यास को सतत् रखा जाये तो इन छात्राओं को साथ लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का सपना देखा जा सकता है और उसे साकार किया जा सकता है।
पर्याप्त प्रशिक्षण, लगन और सतत प्रयास से महाविद्यालय से अन्य खेलों में उत्कृष्ट
खिलाडी, उत्कृष्ट वैज्ञानिक, प्रशासक, कलाकार तैयार किये जा सकते हैं। आखिर किसी
शिक्षण संस्था और शिक्षक का यही तो उद्देश्य होता है।
सर्वाधिकार लेखकाधीन©
patelajaysingh785@gmail.com©
professorkibaat.blogspot.com
Ball to trophy story
Ajay Singh Patel
Respected manager madam to provide new kit for the men's cricket team.Then came the idea that whether the new kit of men's cricket team can be used to make a women's cricket team? Why not, what is the difference between men and women? Today women are doing all the work on which men have been empowered, the college's sports responsibilities inspired me for this.
Encouraged by this idea, Dr. Bharti Shukla, Senior Professor of the College and the Ordnance of the Women's Harassment Committee and Dr. Himani Upadhyay, the Education Department, approached the students as well as the creation of the women's cricket team of the college through the Sports Committee of the College and other professors. Disseminated training information for as a result Meenakshi Gupta, a student of B.Com. first brought her friends along. Seen and quietly Some students of the Faculty of Arts, Education and Science also started attending.
Far from playing cricket, these students never caught the ball and bat.
On the other hand, there was only one month in the Inter college Cricket
Competition. The challenge was to win the dream. The students learned the
nuances of the genres of sports. Her start is to catch the ball in her hand, to
understand its nuances (throw, stop, how to hit the ball, swing the ball,
bowlers address to the empires, type of dismissal, catch the ball behind the
wicket) Boundary information, pitch Knowledge and use of width of length, bat
catching, method of run, right hand, left hand, batting, coordination of
batsmen, type of negotiation, type of fielding and attainment of proficiency in
them, area of the bench, ball and body of bat Actions such as protecting. It
was difficult to explain in all these things, rather it was necessary to show.
In this, Dr. Santosh Puri Goswami, Principal of the college and members of the
Sports Committee are notable Dr. Tarun Mishra, Dr. Rashmi Gupta, Dr. Deepak
Aggarwal, Dr. Deepak Salil and Dr. Praveen Swami (whom students used to call
Samosa wale sir because Often they used to encourage children during the game
by arranging for self-help like samosa plums etc.) gave commendable
contribution on the field. The responsibility of removing the problems outside
the field was also on all of us, in these, continuous assessment tests,
subjects taught in classrooms, problems regarding the time of everyone's homes,
etc. were resolved.
Women's cricket practice was usually performed in three parts - one is
physical efficiency and capacity enhancement, the other is technical knowledge,
third is the discussion on practice which can be done to overcome the
shortcomings and shortcomings, encourage the performer.
The first phase - sports were to run
around the ground to increase physical efficiency, push up, weightlifting,
physical exercises etc. Even after the cold of December, the students achieved
physical efficiency by doing these exercises till the students sweat. As a
result, the girl students gained the ability to not get tired in sports. The
cooperation of Dr. Santosh Puri Goswemi in this was remarkable.
The second stage - learning and
practicing sports techniques. Batting, wicket keeping, bowling, and fielding,
catching were the main methods. Here our student's life came with experience of
playing cricket, it seems that we have returned to old times when we used to
practice and play in local competitions. In learning cricket, it is most
difficult to throw the ball with the desired bounce at the desired position on
the wicket with full speed. The students learned it in a short time with hard
work and dedication. Now we have Anshu Singh, Poonam Agarwal, Deepali Raj,
Shweta Bharti, Shraddha Bamne, Shikha Burman became proficient in bowling. We
had more bowlers than necessary which increased the morale of the team. Priya
Kateria took the responsibility of wicket-keeping from the beginning, she
continuously developed herself in this responsibility. Each player was ready to
bat, so everyone tried to give their maximum in it. The students learned the
techniques of catching the catch without fidgeting and techniques like fielding
style and coagulation.
The third stage - assessment of the
merits and demerits of the game played in the day, the solution to any problem
encountered in the game and often self-destruct which was carried out
voluntarily by the instructor team on the field, it gave the students happiness
and energy. Both used to be communicated.
The day of the inter-college competition was near, the girs who were learning on the field, was the practice for us as there was very less time in the competition. It is necessary to learn and practice if you want to show sports in the competition. I and my colleague Dr. Santoshpuri Goswami decided that the practice should be continued even during the college holidays, so the students were called on the grounds to practice during the holidays. On the one hand, the remaining teachers and students of the college were celebrating December holidays, while we were sweating in the field with the students. Our effort was to increase morale with physical strength and efficiency. So whenever students are in the field At the same time we were sweating in the field with the girl students. Our effort was to increase morale with physical strength and efficiency. Therefore, whenever the students did well in the field, everyone encouraged them and congratulated them and encouraged them to learn again if they failed.
The sports officer of the
university laid the condition of white uniform to participate in the
competition, but the parents of all the students were not able to bear this cost.
Assured and fulfilled the arrangements for the uniforms for the participating
girls.
In just one month, the women's
cricket team made a jump in the final women's cricket competition. The final
match of the competition was held on 05/01/2019 by the experienced team of Sent aloysius college. Our entire team
got excited with the initial three wickets of the opposing team falling in just
two overs. Our college team troubled the opposing team on several occasions and
played well from start to finish, but the experienced team of Sent aloysius
defeated the fiery team of our college in the final. This defeat was no less
than a win because after the award distribution ceremony, the selection of four
girls of our college and four students of Sent aloysis on the basis of the game
of final match in the selection of the inter district women of inter district women's cricket testifies to the
superiority of the players of our college team.
One month's hard work paid off,
just a month's hard work, challenging the professional players and making their
place among them was like a dream come true. The eyes of the girl students were
filled with happiness and were comforting us that we dreamed and realized it.
The selected students were now members of the women's cricket team of the
university and the responsibility of their training, practice and games was
taken over by University.
A positive message came out of
this little experiment. I can say from my experience that if this practice or
such practice is sustained, these girls can be dreamed of playing with them at
the national level and it can be realized. With adequate training, dedication
and continuous efforts, excellent players, outstanding scientists,
administrators, artists can be prepared in other sports from the college. After
all, this is the aim of any educational institution and teacher.
सर्वाधिकार लेखकाधीन ©
professorkibaat.blogspot.com
patelajaysingh785@gmail.com ©
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें