temperature
W What is thermal inversion ?
Answer - In
the troposphere, the phenomenon of increase in temperature in place of decrease
in temperature when going from the ground to the vertical upward is known as
inversion of temperature.
Types of
temperature inversion
1. Thermal Inversion
2.
High-altitude inversion
3. frontal
Inversion
4. Valley
inversion
5. Mechanical
Inversion
प्रश्न - तापक्रम का व्युत्क्रमण
क्या है ?
उत्तर – क्षोभ मण्डल में धरातल से उर्ध्वाधर उॅपर की ओर जाने पर तापमान में कमी के
स्थान पर वृद्धि होने की
घटना को तापक्रम की विलोमता कहते हैं।
तापमान की विलोमता के प्रकार
1. धरातलीय प्रतिलोमन
2. उच्चतलीय प्रतिलोमन
3. वाताग्री प्रतिलोमन
4. घाटी प्रतिलोमन
5. यान्त्रिक प्रतिलोमन
5.
पृथ्वी पर तापमान के क्षैतिज वितरण को
लिखिये।
उत्तर – सूर्यातप के वितरण के अनुसार धरातल पर तापमान का क्षैतिज वितरण पाया जाता है। सूपन के अनुसार तापमान के वितरण पर स्थल तथा जल के विषम स्वभाव, प्रचलित पवन, सागरीय धाराओं, वाष्पीकरण और वर्षा आदि का भी प्रभाव होता है।
इस
कारण सूपन ने पृथ्वी पर तापमान का वितरण समताप रेखाओं द्वारा निर्धारित किया है। सूपन
ने धरातल पर तापमान के क्षैतिज वितरण को निम्नलिखित प्रकार बताया है।
उष्ण कटिबन्ध- भूमध्य रेखा के दोनो ओर 20 अंश सेल्सियस की वार्षिक समताप रेखा तक उष्ण कटिबन्ध है।
भूमध्य रेखा पर सूर्यप्रकाश
लम्बवत प्राप्त होता है भूमध्य रेखा से ध्रवों की ओर जाने पर क्रमश: प्रकाश
किरणे तिरछी होती जाती है और सूर्यातप में कमी आती जाती है जिससे तापमान में भी
कमी आती है।
शीतोष्ण कटिबन्ध- उत्तरी गोलार्द्ध में शीतोष्ण
कटिबन्ध की उत्तरी सीमा का निर्धारण जुलाई की 10 अंश सेल्सियस की समताप रेखा
द्वारा निर्धारित किया है। यहॉ तापमान उष्ण कटिबन्ध से कम और शीत कटिबन्ध से
अधिक होते हैं।
शीत कटिबन्ध- शीतोष्ण कटिबन्ध के पश्चात् ध्रुव
तक शीत कटिबन्ध है जिसका तापमान सदैव 10 अंश सेल्सियस से कम होता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें