- Guest faculty -
मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में
सहायक प्राध्यापक हेतु रिक्त पदों पर स्थायी भर्ती न हो पाने के कारण
रिक्त पदों पर अस्थायी शिक्षकों हेतु आवेदन पत्र मांगे हैं लेकिन इन पदों हेतु केवल कार्यरत या पूर्व में कार्य कर चुके अतिथि विद्वान ही आवेदन कर सकेगें शेष उम्मीदवार नहीं। अब यह विवाद उत्पन्न हो गया है कि अतिथि विद्वान ही क्यों उनका क्या होगा जिन्होंने इन पदों हेतु राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उर्त्तीण कीहै। आखिर अतिथि विद्वान ही क्यों ?
अधिक विवरण के लिए click कीजिये

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें