Erosion cycle of penck

 



(English and hindi)

Erosion concept of penck

Erosion cycle upsc

Erosion cycle in hindi

Erosion cycle process

स्‍थलरूप के विकास की पेंक की संकल्‍पना

पेंक महोदय के अनुसार

-    स्‍थलरूप अर्न्‍तजात बलों द्वारो उत्‍थान और बर्हिजात बलों द्वारा अपक्षय व अपदन के अनुपात का परिणाम होता है।

-    स्‍थल रूपों का विकास समय के संदर्भ में न होकर समय स्‍वतन्‍त्र होता है।

-    उत्‍थान व अपरदन साथ साथ चलते हैं अपरदन उत्‍थान की प्रतीक्षा नहीं करता। 

पेंक महोदय ने स्‍थल रूपों के विकास में किसी चक्र या क्रम का उल्‍लेख नहीं किया है बल्कि अर्न्‍तजात व बहिर्जात बलों की तीव्र या मंद अर्न्‍तक्रिया की दशाओं को विकास की अवस्‍था (इंटिवकलुंग) कहा है जिन्‍हें जर्मन भाषा में क्रमश: आफस्‍तीजिण्‍डे इंटवकलुंग, ग्‍लीखफार्मिंग इंटवकलुंग, आबस्‍तीजिंडे इंटवकलुंग कहा हैं।  

पेंक के अपरदन चक्र का आरेखीय प्रदर्शन

वह स्‍थलखण्‍ड जिसका पेंक के अर्न्‍तजात द्वारा उत्‍थान होना है और उत्‍थान होने के साथ साथ अपरदन भी होना है ऐसे समतल मैदान या सागर से निकली भूमि को प्राइरम्‍प कहा।

1.     आफस्‍तीजिण्‍डे इण्टिवकलुंगजिसका अर्थ उस दशा या अवस्‍था से है जिसमें अर्न्‍तजात बल के कारण स्‍थलरूप का स्‍थलरूप तीव्र गति से उत्‍थान है। फलस्‍वरूप उत्‍पन्‍न तीव्र ढाल के कारण नदियों में तीव्र निम्‍नवर्ती अपरदन होने से V आकृति की घाटी, अपरदन के साथ घाटी का उत्‍थान होने के कारण प्राथमिक प्राइमारम्‍प पर पीडमाण्‍ट ट्रेपेन का निर्माण हो जाता है। उत्‍थान के कारण स्‍थलरूप के शिखर व नदी घाटियों के तल भी उपर उठते हैं जिससे एक ओर स्‍थल रूप की निरपेक्ष्‍ उॅचाई में वृद्धि होती है वहीं घाटियों में निम्‍नवर्ती अपरदन के कारण सापेक्ष उॅचाई में भी वृद्धि होती है। ‍

2.     ग्‍लीखफार्मिंग इण्टिवकलुंग – जिसका अर्थ उस दशा या अवस्‍था से है जिसमें स्‍थल रूप समान गति से विकास करता है। इसकी तीन दशायें हैं।

2.अ. इसमें स्‍थल रूप की निरपेक्ष उॅचाई में वृद्धि होती है किन्‍तु सापेक्ष उॅचाई स्थिर रहती है। स्‍थल रूप के शीर्ष अपरदन और निम्‍नवर्ती अपरदन की दर समान रहती है जिससे स्‍थल की सापेक्ष उचॉई स्थिर होती है जबकि उत्‍थान की दर अपरदन की दर से अधिक होती है जिससे स्‍थल की निरपेक्ष उचाई में वृद्धि होती है। इसमें घाटी का पार्श्‍व ढाल सीधा होता है।

ब. इसमें स्‍थल रूप की निरपेक्ष उॅचाई में स्थिर होती है, सापेक्ष उॅचाई  स्थिर रहती है। स्‍थल रूप के शीर्ष अपरदन और निम्‍नवर्ती अपरदन की दर समान रहती है जिससे स्‍थल की सापेक्ष उचॉई स्थिर होती है। उत्‍थान की दर अपरदन की दर के बराबर होती है जिससे स्‍थल की निरपेक्ष उचाई स्थिर होती है। इसमें घाटी का पार्श्‍व ढाल अभी भी सीधा होता है।

स.  इसमें स्‍थल रूप की निरपेक्ष उॅचाई में कमी होती है, सापेक्ष उॅचाई  स्थिर रहती है। स्‍थल रूप के शीर्ष अपरदन और निम्‍नवर्ती अपरदन की दर समान रहती है जिससे स्‍थल की सापेक्ष उचॉई स्थिर होती है। उत्‍थान की दर अपरदन की दर से कम होती है जिससे स्‍थल की निरपेक्ष उचाई कम होने लगती है।

3. आब्‍स्‍तीजिण्‍डे इण्‍टिवकलुंग – इस दशा में घटती दर से विकास होता है

इसमें उत्‍थान समाप्‍त हो जाता है जिससे निम्‍नवर्ती अपरदन भी अपनी पूर्णता को प्राप्‍त कर समाप्‍त हो जाता है अब क्षैतिज अपरदन तीव्र होता है। इससे घाटियॉ चौडी होती है। घाटी के पार्श्‍व में वासचुंजेन एवं वाशढाल या होल्‍डेनहैंग निर्मित हो जाते हैं। जलविभाजकों के अध:क्षय से सापेक्ष व निरपेक्ष उॅचाई में तीव्र ह्रास होता है। वासचुंजेन  अपरदित होकर इन्‍सेलबर्ग

में बदल जाती हैं। अन्‍त में इन्‍सेलबर्ग भी समाप्‍त हो जाता है और आकृतिविहीन समतल मैदान को इन्‍ड्रप (डेविस के पेनप्‍लेन के समकक्ष) कहते हैं 

मूल्‍यांकन

-    जर्मन भाषा और अंग्रजी में गलत अनुवाद से पेंक के मॉडल को पर्याप्‍त समर्थन नहीं मिल पाया।

-    पेंक ने डेविस की गल्तियों को दूर कर स्‍थलरूपों के विकास को समझने में योगदान दिया।

-

सर्वाधिकार लेखकाधीन©

Patelajaysinghpatel785@gmail.com

Professorkibaat.blogspot.com 

 

 Erosion concept of penck

Erosion cycle upsc

Erosion cycle in hindi

Erosion cycle process

Penck’s model of cycle of erosion

-    penck presented his own model of morphological system of morphological analysis for the explanation of landscape development.

-    The landforms, thus reflect that ration between endogenetic forcesses(rate of uplift) and exogenetic processes(rate of erosion).

-    Entwickelung – It is used as development stages.

-    Aufesteigende entwickelung – acceerated rate of development.

-    Gleichformig entwickelung – uniform rate of development.

-    Absteigende entwickelung – decelerating rate of development.

-    Primarumpf – primarumpf to represent the landscape before upliftmet it is intial surface (paneplain)

Pancks thought about landscape

Geomorphic landforms are an expression of the phase and rate of uplift in relation to the rate of degradation.

1.    Aufsteigende entwickelungAufsteigende entwickelung means the phase of waxing (accelerating) rate of landform development.

a.    Rate of upliftment is accelerated.

2.    Gleichformige entwickelung – means uniform development of landforms.

Phase – a. – absolute height still increses and relative relief remains constant to because the rate of valley decpening equals to erosion of height ltitudes. But erosions are less the total upliftment.

Phase – b. – absolute height  and relative relief hight remains constant because the rate of valley deepening equals to erosion to erosion of heigh altitudes and both erosions are equall yo total upliftment.

Phase – c. – absolute height decreasing and relative relief hight s constant because the rate of valley deepening equals to erosion  of heigh altitudes and both are these erosions are greater then total upliftment.

3.    Absteigende entwickelung - absolute height  and relative relief hight both decreas due to erosional process of leteral erosion and with total absence of upliftment.

Gravity slope of boschungen, wash slope of holdenhang.

Inselberg

Endrumpf ( davis peneplain)

 

सर्वाधिकार लेखकाधीन©

Patelajaysinghpatel785@gmail.com

Professorkibaat.blogspot.com 


यह भी देखने के लिए क्लिक करें -

Ba -1 paper -2  unit -1 मानव भूगोल की परिभाषा

https://professorkibaat.blogspot.com/2020/10/definition-of-human-geography.html

Ba -1 paper -2  unit -2 निश्‍चयवाद, संभववाद, नवनिश्‍चयवाद

https://professorkibaat.blogspot.com/2020/11/determinism-possibilism-neo-determinism.html

BA-1 paper -2 unit-2 areal defferntitation क्षेत्रीय भिन्‍नता

https://professorkibaat.blogspot.com/2020/11/geography areal differentiation .htm

Ba -1 paper -2  unit -3 एस्‍कीमो बुशमैन मसाई

https://professorkibaat.blogspot.com/2020/11/Eskimo-Bushman-Masai.html

Ba -1 paper -2  Unit 4 जनसंख्‍या व प्रवास

https://professorkibaat.blogspot.com/2020/11/papulation-migration.html

BA-1 paper -2 unit- 4 papulation जनसंख्‍या

https://professorkibaat.blogspot.com/2020/11/papulation.html

BA 1 paper 1 unit-2 पृथ्‍वी की उत्‍पत्ति

https://professorkibaat.blogspot.com/2020/10/BSC-I-ORIGIN-OF-THE-EARTH-UNIT -I .html


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment