hydrosphere
atmosphere
physical geography
ba geography
ba geography in hindi
Geography notes for BA II paper – I
BA OBJECTIVE AND COMPETITIVE GEOGRAPHY
( English and Hindi medium)
(unit-1 to unit-5)
UNIT -1
• The percentage of gases present in the
atmosphere is
Nitrogen
- 78 Oxygen - 20.94 Argon - 0.034 Carbon - 0.033
• Meteorological
events occur in the troposphere.
• In the troposphere,
the temperature decreases at a rate of 6.5 degrees celsius when going towards the altitude.
• The ozone layer is
found in the stratosphere.
• The ozone layer
protects the Earth from ultraviolet rays.
• The order of the
atmospheric layers according to the distance from the surface is the
troposphere, the stratosphere, the mesosphere and the thermosphere.
• Insolation is solar
energy.
• The energy emanating
from the outer surface of the Sun is in the form of photons.
• Energy emanating
from the sun is radiated as short wavelength.
• The outer surface
temperature of the Sun is 6000 degrees Celsius.
• The distance of the
Earth from the Sun is 149.8 million kilo meters.
• It takes 8 minutes and 20 second for Sunlight to travel from Sun to
Earth.
• The speed of light
in a vacuum is 1,86,000 miles per second.
• The energy received
from the sun is fixed per unit area of the Earth, which is called solar
constant.
• The value of the
solar constant on the Earth is 2 lengels.
• Factors that affect
the sun on Earth, including the angle of the sunrays, by the atmosphere (scattering,
reflection and absorption of light), the duration of the day, the change in the
distance of the Earth from the Sun, the inclination of the Earth (the sun's
rise and downturn). There is latitudinal effect, solar stigma etc.
• Earth receives 51 percent of the energy it receives from the Sun.
• The decrease in
temperature in the troposphere when going from the ground to the atmosphere is
known as reversal / inversion of temperature.
· वायुमण्डल में उपस्थित गैसों का प्रतिशत है
नाइट्रोजन-78 आक्सीजन- 20.94 आर्गन – 0.034 कार्बन - 0.033
· मौसम संबन्धी घटनायें क्षोभमण्डल में होती है।
· क्षोभ मण्डल में उॅचाई की ओर जाने पर तापमान में 6.5 अंश सेल्सियस की दर से कमी होती है।
· ओजोन परत समताप मंडल में पायी जाती है।
· ओजोन परत पराबैगनी किरणो से पृथ्वी की रक्षा करती है।
· धरातल से दूरी के अनुसार वायुमण्लीय परतों का क्रम क्रमश: क्षोभमण्डल समतापमण्डल मध्यमण्डल तापमण्डल व बाह्यमण्डल है।
· सूर्यातप सौर्यिक उर्जा है।
· सूर्य की बाह्य सतह से निकलने वाली उर्जा फोटान के रूप में होती है।
· सूर्य से निकलने वाली उर्जा लघु तरंगदैर्ध्य के रूप में विकरित होती है।
· सूर्य की बाह्य सतह का तापमान 6000 अंश सेल्सियस होता है।
· सूर्य से पृथ्वी की दूरी 14 करोड 98 लाख किलोमीटर है
· सूर्य से पृथ्वी तक आने में सूर्यप्रकाश को 8 मिनिट 20 सेकेण्ड का समय लगता है।
· निर्वात में प्रकाश की गति 1,86,000 मील प्रति सेकेण्ड है।
· पृथ्वी के प्रति इकाई क्षेत्रफल पर सूर्य से प्राप्त उर्जा निश्चित होती है जिसे सौर्यिक स्थिरांक कहते हैं।
· पृथ्वी पर सौर्यिक स्थिरांक का मान 2 लैंजिली है।
· पृथ्वी पर सूर्यातप को प्रभावित करने वाले कारकों में किरणों का तिरछापन, वायुमण्डल द्वारा (प्रकाश का प्रकीर्णन, परावर्तन व अवशोषण), दिन की अवधि, पृथ्वी से सूर्य की दूरी में परिवर्तन, पृथ्वी का झुकाव (सूर्य का उत्तरायण व दक्षिणायन होना), अक्षांशीय प्रभाव, सौर्य कलंक आदि है।
· पृथ्वी को सूर्य से प्राप्त उर्जा का 51 प्रतिशत प्राप्त होता है।
· क्षोभमण्डल में धरातल से वायुमण्डल की ओर जाने पर तापमान में होने वाली कमी को तापक्रम का व्युत्क्रमण/विलोमता कहते हैं।
UNIT-II
• Atmospheric pressure
at the ocean floor is 1013.25 millibars. It is
equivalent to 76 cm height of mercury on the ocean floor.
• There is a decrease
in the altitude of 1 inch of mercury
per 600 feet when going towards the altitude in
the atmosphere.
• The air pressure
with the Northward or Southward of the Sun at about 5 degrees north or
south latitude from the ideal position is called the displacement of the air
pressure belt.
• planetary winds -The winds on the Earth round whole year are
called planetary winds such as trade winds, westerly winds, polar winds.
• local winds - Winds
in at a certain region of the earth at a certain time period are called local
winds such as monsoon, Chinook, Loo, cold waves etc.
• In the upper
troposphere, winds moving from west to east around the poler high pressure,
which have a maximum expansion of up to 20 degree latitudes, are called jet streams.
• The amount of water
present in the atmosphere dissolved in the air (in the form of water vapor) in
a certain volume of air at a certain temperature is called air humidity.
• The ability of the
air to hold the maximum humidity of a certain volume at a certain temperature
is called the humidity potential of the air.
• Relative Humidity,
Absolute Humidity and Humidity is equal to 100 times the ratio of the strength, expressed as a percentage.
• Shows the
probability of rainfall as the relative humidity of a place increases and the
possibility of open weather when it decreases.
• The change of water
present in the atmosphere from gas to liquid form is called condensation of
air. Or the change in atmospheric humidity to the liquid form is condensation.
• Dew, Fog, mist,
cloud, hail, frost, rain etc. are the forms of condensation.
• The dew point at
which the temperature changes from the water gas to the liquid form is called
the dew point.
• When the air rises
above the ground, it is cooled by the normal heating rate or adiabatic heating
rate, which reduces its humidity, which converts the water from water vapor.
Falls on the ground due to which it is called rain.
• Rainfall is the
falling of the atmospheric water drop on the earth surface.
• convantional
rainfall, mountain rain, cyclonic rain are the main types of rainfall.
• Short-term rainfall
from winds that rise above the worm surface temperature is called convantional
rainfall.
• Rainfall that occurs
after winds rise and condense due to surface obstruction, mountain, etc. in the
path of humid winds is called mountain rain.
Cyclonic rain is the
precipitation that occurs due to the rise and condensation of winds in hot or
temperate cyclones.
इकाई - 2
· सागर तल पर वायुमण्डलीय दाब 1013.25 मिलीबार होता है। यह सागर तल पर पारे की 76 सेमी उॅचाई के बराबर होता है।
· वायुमण्डल में उॅचाई की ओर जाने पर प्रति 600 फीट पर वायुदाब में 1 इंच पारे की उॅचाई में कमी आती है।
· सूर्य के उत्तरायण या दक्षिणायन के साथ वायुमण्डलीय पेटियों में आदर्श स्थिति से लगभग 5 अंश उत्तर या दक्षिण की ओर विस्थापर वायुदाब पेटियों का विस्थापन कहलाता है।
· पृथ्वी पर वर्ष भर चलने वाली हवाओं को ग्रहीय पवने कहते हैं जैसे व्यापारिक पवने, पछुआ पवने, ध्रुवीय पवनें।
· पृथ्वी के किसी क्षेत्र में किसी समय अवधि में चलने वाली पवनों को स्थानीय पवने कहते हैं जैसे मानसून, चिनूक, फॅान, लू, शीतलहरें आदि।
· उपरी क्षोभमण्डल में ध्रवीय उच्चदाब के चारो ओर पश्चिम से पूर्व की ओर चलने वाली हवाओं जिनका अधिकतम विस्तार 20 अंश अंक्षाश तक होता है को जेट स्ट्रीम कहते हैं।
· किसी निश्चित तापमान पर किसी निश्चत आयतन की वायु में वायु में घुली हुई (जलवाष्प के रूप में) अवस्था में उपस्थित जल की मात्रा को वायु की आर्द्रता कहते हैं।
· किसी निश्चित तापमान पर किसी निश्चत आयतन की वायु का अधिकतम आर्द्रता धारण करने की क्षमता को वायु की आर्द्रता सामर्थ्य कहते हैं।
· सापेक्षिक आर्द्रता, निरपेक्ष आर्द्रता और आर्द्रता सामर्थ्य के अनुपात का 100 से गुणफल के बराबर होता है इसे प्रतिशत में व्यक्त करते हैं।
· किसी स्थान की सापेक्षिक आर्द्रता बढने पर वर्षा की संभावना और घटने पर खुले मौसम की संभावना को प्रदर्शित करता है।
· वायुमण्डल में उपस्थित जल का गैस रूप से द्रव रूप में परिवर्तन को वायु का संघनन कहते हैं।
·या वायुमण्डलीय आर्द्रता का द्रव रूप में परिवर्तन संघनन है।
· ओस, कोहरा, कोहासा, धुंध, बादल, ओला, तुषार, वर्षा आदि संघनन के रूप हैं।
· ओसांक जिस तापमान पर जलवाष्प गैस से द्रव में परिवर्तन होता है उसे ओसांक कहते हैं।
· धरातल से उॅपर जाने पर वायु सामान्य तापपतन दर या एडियाबेटिक तापपतन दर से ठंडी होती जिससे उसकी आर्दता सामर्थ्य कम हो जाती है जिससे वायु की जलवाष्प जल में परिवर्तित हो जाती है यह जल संगठित होकर बडी बूंदों में परिवर्तित हो जाता है जो कि गुरूत्वाकर्षण बल के कारण धरातल पर गिरता है जिसे वर्षा कहते हैं।
· वायुमण्डलीय जलवाष्प का जलबूंदों के रूप में धरातल के रूप में गिरना वर्षा है।
· संवहनीय वर्षा, पर्वतीय वर्षा, चक्रवातीय वर्षा वर्षा के प्रमुख प्रकार हैं।
· धरातल के ताप से गर्म होने वाली से ऊपर उठती हवाओं से होने वाली अल्पकालिक वर्षा को संवहनीय वर्षा कहते हैं।
· आर्द्रता युक्त हवाओं के मार्ग में धरातलीय अवरोध, पर्वत आदि के कारण हवाओं के उॅपर उठने और संघनित होने पश्चात् होने वाली वर्षा को पर्वतीय वर्षा कहते हैं।
· उष्ण या शीतोष्ण चक्रवातों में हवाओं के उपर उठने और संघनित होने से होने वाली वर्षा को चक्रवातीय वर्षा कहते हैं।
UNIT - III
• Air mass - The group
of air that holds the temperature and humidity properties of an area is
called Air mass
• Front - Front is the
face made by the change of two opposite air channels due to the change in their
front. Its temperature and humidity characteristics are different from both the
above mentioned airs.
• Airways can ideally
be divided into 16 types.
cPKs – continental
Polar cold stable air mass
cPKu- continental
Polar cold unstable air mass
cPWs- continental
Polar warm stable air mass
cPWu- continental
Polar warm unstable air mass
cTKs– continental
tropical cold stable air mass
cTKu– continental
tropical cold unstable air mass
cTWs– continental
tropical warm stable air mass
cTWu- continental
tropical warm unstable air mass
mPKs- maritime Polar
cold stable air mass
mPKu - maritime Polar
cold unstable air mass
mPWs- maritime Polar
warm stable air mass
mPWu - maritime Polar
warm unstable air mass
mTKs - maritime
tropical cold stable air mass
mTKu- maritime
tropical cold unstable air mass
mTWs- maritime
tropical warm stable air mass
mTWu- maritime
tropical warm unstable air mass
T - Tropical P-Polar
c-continental m-Maritime k- cold w-worm s-stable u-unstable
• Front – warm front,
cold front, stationary front, occluded front
• warm Front - When
the warm air enters the area of the cold air, then the warm, Front is formed.
• Cold Front - When
the cold air enters the area of the hot air, the front formed is the cold Front.
• occluded front -
When warm Front and Cold Front meet each other, then the occluded
front is formed.
• stationary front -
When the hot air and the cold air both flow parallel to each other but do not
enter each other's area, then the atmosphere formed between these two winds is
called stationary front .
• tropical Cyclone – tropical
cyclone area in both hemispheres between 5 and 30 degree
latitudes. In the tropical cyclone has no temperature variation. In the
tropical cyclone has equal amount of rainfall in all part without cyclone eye..
• Temperate Cyclones -
These cyclones are formed by the joining of two opposing nature winds. These
include cold air, warm air, cold storm, and warm chronology, which have
different weather related characteristics.
• Climate change - the
green house gases located in Earth's lower atmosphere, so that lower atmosphere
get warmed by absorbing some of the energy released by the Earth, thereby
increasing the global climate temperature which is changing the climate. it is
said.
• Greenhouse gases -
Carbon dioxide, methane, butane, propane etc.
chlorofluorocarbons etc.
• Source of greenhouse
gases - carbon combustion (from combustion of wood, coal, mineral oil, mineral
gas, etc.), oxides of nitrogen from industrial releases, cfc etc. Presence of water
waper, etc., due to increase in temperature, increase in water holding capacity
in the atmosphere.
• Human role - On the
one hand, the increase in the exploitation of conventional energy through the
use of technology has led to the increase in carbon dioxide and
industrialization of greenhouse gases in the atmosphere. On the other hand, the
exploitation of forest has reduced the absorption of carbon dioxide, which is
continuously increasing the concentration of carbon dioxide in the atmosphere,
it is man-made.
ईकाई – 3
· वायुराशि – वायु का वह समूह जो किसी क्षेत्र की तापमान और आर्द्रता संबंधी गुणों को धारण करता है उसे वायु राशि कहते हैं।
· वाताग्र – दो विपरीत वायुराशियों के मिलने से उनके अग्रभाग में होने वाले परिर्तन से निर्मित अग्रभाग को वाताग्र कहते हैं। इसके तापमान और आर्द्रता संबन्धी लक्षण उक्त दोनो वायुराशियों से भिन्न होते हैं।
· वायुराशियों को आदर्श रूप में 16 प्रकारों में विभाजित किया जा सकता है।
Tcks – उष्णकटिबन्धीय महाद्वीपीय ठंडी स्थिर वायुराशि
Tcku - उष्णकटिबन्धीय महाद्वीपीय ठंडी अस्थिर वायुराशि
Tcws – उष्णकटिबन्धीय महाद्वीपीय गर्म स्थिर वायुराशि
Tcwu - उष्णकटिबन्धीय महाद्वीपीय गर्म अस्थिर वायुराशि
Pcks - ध्रुवीय महाद्वीपीय ठंडी स्थिर वायुराशि
Pcku - ध्रुवीय महाद्वीपीय ठंडी अस्थिर वायुराशि
Pcws –ध्रुवीय महाद्वीपीय गर्म स्थिर वायुराशि
Pcwu -ध्रुवीय महाद्वीपीय गर्म अस्थिर वायुराशि
Tmks – महासागरीय उष्णकटिबन्धीय ठंडी स्थिर वायुराशि
Tmku - महासागरीय उष्णकटिबन्धीय ठंडी अस्थिर वायुराशि
Tmws - महासागरीय उष्णकटिबन्धीय गर्म स्थिर वायुराशि
Tmwu - महासागरीय उष्णकटिबन्धीय गर्म अस्थिर वायुराशि
Pmks - ध्रुवीय महासागरीय ठंडी स्थिर वायुराशि
Pmku- - ध्रुवीय महासागरीय ठंडी अस्थिर वायुराशि
Pmws - ध्रुवीय महासागरीय गर्म स्थिर वायुराशि
Pmwu - ध्रुवीय महासागरीय गर्म अस्थिर वायुराशि
T – Tropical P-Polar c-continental m-Marine k- cold w-worm s-stable u-unstable
· वाताग्र – उष्ण वाताग्र, शीत वाताग्र, स्थायी वाताग्र, अधिविष्ठ वाताग्र
· उष्ण वाताग्र – जब गर्म वायुराशि ठंडी वायुराशि के क्षेत्र में प्रवेश करती है तब उष्ण वाताग्र का निर्माण होता है।
· शीत वाताग्र – जब शीत वायुराशि गर्म वायुराशि के क्षेत्र में प्रवेश करती है तब बनने वाला वाताग्र शीत वाताग्र होता है।
· अधिविष्ठ वाताग्र – जब उष्ण वाताग्र व शीत वाताग्र एक दूसरे से मिलते हैं तब अधिविष्ठ वाताग्र बनता है।
· स्थायी वाताग्र – जब गर्म वायुराशि और शीत वायुराशि दोनो एक दूसरे के समानान्तर प्रवाहित होती किन्तु एक दूसरे के क्षेत्र में प्रवेश नहीं करती है तब इन दोनों वायुराशियों के मध्य बनने वाले वाताग्र को स्थायी वाताग्र कहते हैं।
· उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात – 5 से 30 अंश अक्षांशों के मध्य दोनो गोलार्द्धों में उत्पन्न होते हैं इनमें तापमान संबंधी विविधता नहीं होती है। उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात के चक्षु को छोडकर शेष भाग में समान रूप से वर्षा होती है।
· शीतोष्ण कटिबन्धीय चक्रवात – ये चक्रवात दो विपरीत स्वभाव की वायुराशियों के मिलने से बनते हैं इनमें शीत वाताग्र, उष्ण वाताग्र, शीत वृत्तांश, और उष्ण वृत्तांश होते हैं जिनमें मौसम सम्बन्धी लक्षण अलग अलग होते हैं।
· जलवायु परिवर्तन – पृथ्वी के निचले वायुमण्डल में स्थित ग्रीन हाउस गैसे पृथ्वी द्वारा विमोचित उर्जा के कुछ भाग अवशोषण कर गर्म हो जाती हैं जिससे विश्व की जलवायु के तापमान में वृद्धि हो रही है जिससे जलवायु में परिवर्तन हो रहा है इसे ही जलवायु परिवर्तन कहते हैं।
· ग्रीन हाउस गैसे – कार्बन डाइआक्साइड, मीथेन, ब्यूटेन, प्रोपेन आदि, जलवाष्प, क्लोरोफलोरोकार्बन आदि
· ग्रीन हाउस गैसों के स्त्रोत – कार्बन दहन (लकडी, कोयला, खनिज तेल, खनिज गैस आदि के दहन से), औद्योगिक विमोचन से नाइट्रोजन के आक्साइड, क्लोरोफलोरो कार्बन आदि। तापमान में वृद्धि से वायुमण्डल में जलवाष्प धारण की क्षमता में वृद्धि से जलवाष्प की उपस्थिति आदि।
· मानव की भूमिका – एक ओर तकनीकी के उपयोग से पारम्परिक उर्जा के दोहन में वृद्धि से वायुमण्डल में कार्बन डाईआक्साइड व औद्योगीकरण से ग्रीन हाउस गैसों में वृद्धि हुई है। दूसरी ओर वनो के दोहन से कार्बन डॉइआक्साइड के अवशोषकों में कमी हुई है जिससे वायुमण्डल में कार्बन डाईआक्साइड के सान्द्रण में निरन्तर वृद्धि हो रही है यह मानव जनित है।
UNIT - IV
• hypsographic Curve -
The curve exhibiting the high-altitude curve of sea bottom is called the hypsographic
curve. From this, the continental self, the oceanic slopes, the oceanic plains,
and the troughs are displayed.
• Mid-Atlantic ridge-
It is spread in the middle of the Atlantic Ocean from north to south in the
shape of English word S shape of English in the form of ridge of 14400 kilo meters.
• Ocean trough - This is the deepest ocean trough in
the world 1 It is located near the Philippines.
• Ocean Plains - Ocean
plains are located on about 75 percent of the
entire ocean bed.
• Continental self -
It is a submerged part of the continents in the ocean which is formed by
erosion and deposition of oceanic waves. Generally, there is a wide range of
soils near the plains off the coast, and near the hilly mountainous parts of
the coast, there are active maggots. The Indian continental self coast has the
opposite position. The eastern plains of India form the narrow continental
self and the western side of the Western Ghats have the broad continental
self.
Oceanic Deposits -
Depression / deposits found from the coast to the deep ocean at the base of the
oceans are known as oceanic deposits.
• Coral - are
microscopic oceanic organisms that form lime shells all around them and their
subsequent generations develop new shells on top of these shells, it is
necessary to have certain conditions to survive and grow.
• Coral reef - In the
developmental period of the continuous generations of corals, that place is
transformed into a structure (reef) called coral reef.
Barrier reef - the
world on the eastern coast of Australia. The most extensive blockage of the
coral is the coral reef.
• Furafuti - an
example of atoll.
• Following are the
principles related to construction of coral reefs.
Stand still theory of
Murray
Glacial Control theory
of daly.
Concept of W.M. Davise
• Coral bleaching -
The algae that make their food by photosynthesis become green to white due to
an increase in sea temperature by more than 1 degree. Green algae is the diet of the corals: At the end
of this diet, the corals also die. This changes the color of corals. This mass
death of corals is called coral bleaching. This changes the color of corals.
इकाई - 4
· उच्चतादर्शी वक्र – सागर नितल के उच्चावच को प्रदर्शित करने वाले वक्र को उच्चतादर्शी वक्र कहते हैं। इससे निमग्न तट, महासागरीय ढालख् महासागरीय मैदान, व गर्तों आदि को प्रदर्शित किया जाता है।
· मध्य अटलांटिक कटक – यह अटलांटिक महासागर के मध्य भाग में उत्तर से दक्षिण की ओर लगभग अंग्रजी के S आकृति में 14400 किलोमीटर की लम्बाई में कटक के रूप में फैला हुआ है।
· मेरियाना ट्रेन्च - यह विश्व का सबसे गहरा सागरीय गर्त है यह फिलीपीन्स के पास स्थित है।
· महासागरीय मैदान- समस्त सागरीय नितल के लगभग 75 प्रतिशत भाग पर महासागरीय मैदान स्थित है।
· महाद्वीपीय मग्न तट- यह महाद्वीपों का सागर में डूबा हुआ भाग होता है जो सागरीय तरंगों के अपरदन और निक्षेप से निर्मित होता है। सामान्यत: तट से लगे मैदानों के पास मग्नतटों का विस्तार अधिक और तट से लगे पहाडी पर्वतीय भागों के समीप सकरे मग्नतट पाये जाते हैं। भारतीय मग्न तट इसके विपरीत स्थिति रखते हैं। भारत का पूर्वी मैदानी तटीय भाग संकरे मग्नतट एवं पश्चिमी घाट से लगे हुए तट चौडे मग्न तट रखते हैं।
· महासागरीय निक्षेप - महासागरों के नितल पर तट से लेकर गहरे सागरीय भागों तक पाये जाने वाले अवसाद/निक्षेप को महासागरीय निक्षेप कहते हैं।
· प्रवाल – सूक्ष्म सागरीय जीव होते हैं जो अपने चारो ओर चूने की खोल बनाते हैं तथा इनकी आगामी पीढी इनहीं खोलों के उपर विकसित होकर नये खोल बनाते है इनके जीवित रहने और विकास करने के लिए निश्चित दशाओं का होना आवश्यक है।
· प्रवाल भित्ति – प्रवालों के निरन्तर पीढियों के विकास कालान्तर में वह स्थान एक संरचना (भित्ति) के रूप में परिवर्तित हो जाता है जिसे प्रवाल भित्ति कहते हैं।
· अवरोधक प्रवाल भित्ति – आस्ट्रेलिया के पूर्वीतट पर स्थित विश्व का सर्वाधिक विस्तृत अवरोधक प्रवाल भित्ति है।
· फुराफुटी – एटाल का उदाहरण है।
· प्रवाल भित्तियों के निर्माण संबन्धी निम्नलिखित सिद्धान्त हैं।
Subsidence theory of Darvin
डार्विन का अवतलन सिद्धान्त
Stand still Theory of Murray
मरे का स्थिर स्थल सिद्धान्त
Glacial Theory of Daly
डेली का हिमानी सिद्धान्त
Concept of W.M. Davise
डब्ल्यू एम डेविस का सिद्धान्त
· प्रवाल विरंजन – शैवाल जो कि प्रकाश संश्लेषण द्वारा आपना भोजन बनाते हैं सागरीय तापमान में 1 अंश से अधिक वृद्धि के कारण हरे रंग से सफेद हो जाते हैं। हरे शैवाल प्रवालों का आहार है इस आहार के समाप्त होने पर प्रवालों की भी मृत्यु हो जाती है। इससे प्रवालों का रंग परिवर्तित हो जाता है। प्रवालों की इस सामूहिक मृत्यु का प्रवाल विरंजन कहते हैं इससे प्रवालों का रंग परिवर्तित हो जाता है।
UNIT - V
• Sea water at the
equator has an average temperature of 26.5 degrees Celsius.
• Normal: There is a
decrease in temperature when going from equator to poles.
• Sea water
temperature decreases as it moves from sea level to bottom of sea.
• There is a sharp
drop in temperature from the ocean floor towards the equator at the equator, but
at the poles, there is a slow drop in the temperature from the ocean floor
towards the net.
• Salinity- The weight
of salts dissolved in one kilogram of ocean water is called salinity of ocean
water.
• Vaporization leads
to an increase in salinity of ocean water and a decrease in salinity from the
supply of rain and fresh water (at the estuaries of rivers).
• Sea currents do not
allow the salinity of an ocean to increase too much, nor does the salinity of
an ocean decrease much.
• World's highest
salinity sea / lakes - 1. Turkey's Van Lake, 2. dead sea, 3. Great Salt Lake
• Tide - Due to the
gravitational traction force of Moon and Sun, rising above sea water level is
called Tide.
• Long flame - The
ocean water rises extraordinarily high due to the simultaneous force of Sun and
Moon on full moon / no moon, it is called long tide.
• Small Fever - The
gravitational force of the Sun and Moon on weekdays and the Ashtaghamis is the
total joint force of the equilateral direction due to which the oceanic water
level is at the lowest elevation, which is called miniature Tide.
• Daily Tide -
When there is a time of 24 hours 52 minutes between two jowars, then it is called
daily Tide
• Paramilitary fever -
When the period between two jwors is 12 hours 26 minutes, then it
is called paramilitary fever.
• Peshu Jawar - When
Chandra Ma is closest to the Earth, the coming Jawa 6 R is called Peshwa Jwar.
• Apogea Tide - When
the moon is at the maximum distance between the earth, then the coming
atmosphere is called Apoogea Tide
• Mixed Tide - When
two successive Tides are of different height, they are called mixed joints.
• Centrifugal Tide - Tide
which falls on the opposite surface of the Earth's moon is called Centrifugal Tide.
On this surface, the attraction force of the moon is minimal and the
centrifugal force is maximum.
• Theories of oigin
ofTide
• William Havell's
Progressive Wave Principles
Harris's static wave theory
• Newton's
gravitational equilibrium theory
• mineral oil
currently has rich reserves of mineral gas.
• There are huge
reserves of manganese in the seas.
• Sea is capable of
the food needs of humans.
• Sea is a major
resource for transportation and communication.
Human requirements can
be met by converting the energy of ocean waves into electrical energy in the
form of joint energy.
• Sea flora and fauna
meet human food and industrial needs.
In honor
इकाई – 5
·
भूमध्यय रेखा पर सागरीय जल का औसत तापमान 26.5 अंश सेल्सियस होता है।
·
सामान्यत: भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर तापमान में कमी आती
है।
·
सागरतट से सागर नितल की ओर जाने पर सागरीय जल के तापमान में कमी आती
है।
·
भूमध्य रेखा पर सागर तल से नितल की ओर जाने पर तापमान में तीव्र
गिरावट होती है लेकिन ध्रुवों पर सागर तल से नितल की ओर जाने पर तापमान में मंद
गति से गिरावट होती है।
·
लवणता- एक किलोग्राम सागरीय जल में घुले हुए लवणों के भार को सागरीय जल
की लवणता कहते हैं।
·
वाष्पीकरण से सागरीय जल की लवणता में वृद्धि और वर्षा व शुद्ध जल की
आपूर्ति(नदियों के मुहानों पर) से लवणता में कमी होती है।
·
सागरीय धारायें सागरीय किसी सागर की लवणता को बहुत अधिक बढने नहीं देती
है न ही किसी सागर की लवणता अधिक घटने देती हैं।
·
विश्व की सर्वाधिक लवणता वाले सागर/झीले–1.टर्की की वान झील, 2.मृत
सागर, 3. ग्रेट साल्ट लेक
·
ज्वार – चन्द्रमा व सूर्य के गुरूत्वाकर्षण बल के कारण सागरीय जल तल
के उपर उठने को ज्वार कहते हैं।
·
दीर्घ ज्वार - अमावस्या व पूर्णिमा को सूर्य व चन्द्रमा का एक साथ
लगने वाले बल के कारण सागरीय जल असाधारण रूप से अधिक उपर उठ जाता है इसे दीर्घ ज्वार
कहते हैं।
·
लघु ज्वार - सप्तमी व अष्टमी को सूर्य व चन्द्रमा का गुरूत्वाकर्षण
बल समकोण दिशा से लगने के कुल संयुक्त बल न्यून होता है जिस कारण सागरीय जल का
तल न्यूनतम उॅचाई पर होता है जिसे लघु ज्वार कहते हैं।
·
दैनिक ज्वार – जब दो ज्वारों के मध्य 24 घंटे 52 मिनिट का समय होता
है तब उसे दैनिक ज्वार कहते हैं।
· अर्द्धदैनिक ज्वार – जब दो ज्वारों के मध्य की अवधि 12 घंटे 26
मिनिट होता है तब उसे अर्द्धदैनिक ज्वार कहते हैं।
·
उपभू ज्वार – जब चन्द्रमा पृथ्वी के निकटतम होती है तब आने वाले ज्वार
को उपभू ज्वार कहते हैं।
·
अपभू ज्वार – जब चन्द्रमा पृथ्वी मध्य दूरी अधिकतम होती तब आने ज्वार
को अपभू ज्वार कहते हैं।
·
मिश्रित ज्वार – जब दो क्रमिक ज्वार भिन्न भिन्न उॅचाई के हों तो उन्हें
मिश्रित ज्वार कहते हैं।
· अपकेन्द्रीय ज्वार – पृथ्वी की चन्द्रमा से विपरीत वाली जलसतह पर
आने वाले ज्वार को अपकेन्द्रीय ज्वार कहते हैं। इस जलसतह पर चन्द्रमा का
आकर्षण बल न्यूनतम होता है तथा अपकेन्द्रीय बल अधिकतम होता है।
·
ज्वार भाटा संबंधी सिद्धान्त
·
विलियम हैवेल का प्रगामी तरंग सिद्धान्त
·
हैरिस का स्थैतिक तरंग सिद्धान्त
·
न्यूटन का गुरूत्वाकर्षक सन्तुलन सिद्धान्त
·
वर्तमान में सागर खनिज तेल, खनिज गैस के समृद्ध भंडार रखते हैं।
·
सागरों में मैगनीज के विशाल भंडार हैं।
·
सागर मानव की भोजन आवश्यकताओं को पूरा करने में समर्थ हैं।
·
सागर परिवहन व संचार हेतु प्रमुख संसाधन है।
· ज्वारीय उर्जा के रूप में सागरीय लहरों की उर्जा को विद्युत उर्जा में
बदल कर मानवीय आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है।
· सागरीय वनस्पति एवं जीवजन्तु मानवीय खाद्य एवं औद्योगिक आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।
सर्वाधिकार लेखकाधीन ©
Professorkibaat.blogspot.com

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें