Interior of the Earth
INTERIOR OF THE EARTH BA I
interior of the
earth diagram
interior of the
earth upsc
interior of the
earth class 11
interior of the
earth diagram class 7
interior of the
earth notes
interior of the
earth class 11 notes
interior
of the earth information
Interior of the Earth
English and hindi
भू-गर्भ की संरचना का वर्णन कीजिए।
Describe
Interior of the Earth.
प्राकृतिक और
मानव कृत(आण्विक बम विस्फोट) भूकम्प से प्राप्त तरंगों के अध्ययन के आधार
भूगर्भ को सतह से केन्द्र की ओर क्रमश: क्रस्ट, मैण्टिल और कोर में विभाजित किया
गया है।
क्रस्ट-
भूकम्प तरंगों
की गति- उपरी क्रस्ट में P लहर की गति 6.1 किमी/सेकेण्ड एवं निचली क्रस्ट
में 6.9 किमी/सेकेण्ड है।
भूगर्भ की
संरचना- यह भूसतह से 30 किमी गहराई तक है। उपरी क्रस्ट का घनत्व 2.8 तथा निचली
क्रस्ट जो कि उपरी क्रस्ट के नीचे है। दबाव के कारण इसका घनत्व 3.0 है। शेष
संरचना समान है।
मैण्टिल -
भूकम्प तरंगों
की गति- उपरी मैण्टिल में P लहर की गति 7.9 किमी/सेकेण्ड एवं निचली
मैण्टिल में 8.1 किमी/सेकेण्ड है। क्रस्ट से मैण्टिल में प्रवेश करने पर P लहर की गति
में अचानक होने वाले इस परिवर्तन का पता मोहोरविक ने लगाया इस कारण इस सीमा रेखा
को मोहो असम्बद्धता कहते हैं।
भूगर्भ की
संरचना - भूगर्भ के भीतर 30 से लेकर 700 किमी की गहराई तक उपरी मैण्टिल
का विस्तार है।100 से 200 किमी की गहराई पर भूकम्पीय तरंगों की गति मंद होती है
जिसे निम्नगति का मंडल (
जोन ऑफ लो वेलोसिटी) कहते हैं। 700 किमी के नीचे 2900 किमी की गहराई तक निचले
मैण्टिल का विस्तार है। स्पष्ट है निचले मैंटिल का घनत्व उपरी मैंटिल से अधिक
है।
अन्तरतम (कोर) -
2900 किमी से
अधिक गहराई की ओर जाने पर भूकम्पीय लहर P की गति अचानक
बढ कर 13.6 किमी प्रति सेकेण्ड हो जाती है। इस सीमा को गुटेनबर्ग असम्बद्धता (Guttengerg
Wechert Discontinuity) कहते हैं। यहॉ
से केन्द्र तक का भाग पृथ्वी का अन्तरतम है। इसे बाह्य अन्तरतम और आन्तरिक
अन्तरतम दो भागों में विभाजित किया जा सकता है।
बाह्य अन्तरतम - 2700 से
5150 किमी की गहराई तक बाह्य अन्तरतम है। इस भाग में भूकम्पीय तरंग S समाप्त हो
जाती है। जिससे इस भाग के तरल होने की संभावना है।
आन्तरिक अन्तरतम - 5150 किमी
से केन्द्र तक का भाग आन्तरिक अन्तरतम है
जहॉ भूकम्पीय तरंग P की गति में वृद्धि हो जाती है।
कोर की संरचना
- बाह्य अन्तरतम तरल और आन्तरिक अन्तरतम ठोस
है। बाह्य अन्तरतम का घनत्व आन्तरिक अन्तरतम की ओर क्रमश 10 से 12.3 हो जाता
है जबकि आन्तरित अन्तरतम केन्द्र की 13.3 से 13.6 हो जाता है। संभवत: कोर की
रचना लोहे और निकल से हुई है।
भू गर्भ शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है भू और गर्भ भू का अर्थ है भूमि या पृथ्वी और गर्भ का अर्थ है भीतर या अन्दर । अर्थात पृथ्वी के भीतर या अन्दर । पृथ्वी का व्यास 12742 किमी है और आकृति गोलाकार है। अर्थात पृथ्वी के केन्द्र से होते हुए एक सिरे से दूसरे सिरे तक यात्रा करें तो पृथ्वी की भीतरी संरचना का कुछ हद तक ज्ञान हो सकता है। क्या यह संभव है। अभी तक प्राप्त ज्ञान के आधार पर मशीनों द्वारा ''बोरा सुपर कोला सुपर डीप'' बोरहोल रूस में 12.3 किमी की गहराई तक खोदा जा सका है। अर्थात यह पृथ्वी के व्यास की तुलना में अति अल्प है। अत: इस विधि से पृथ्वी के अन्दर की जानकारी प्राप्त नहीं की जा सकती है।
भू-गर्भ की जानकारी प्राप्त करने के लिए भूगर्भ से निकले पदार्थों की जॉच कर यह पता लगा सकते हैं कि वहॉ की संरचना कैसी होगी। ज्वालामुखी का अध्ययन करने से पृथ्वी की संरचना का ज्ञान प्राप्त हो सकता है। ज्वालामुखी से निकले पदार्थों में गैस, वाष्प, मैग्मा(पिघली हुई चट्टाने) होते हैं जो कि पृथ्वी पर किसी छिद्र या दरार से बाहर आते हैं। इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि पृथ्वी के अन्दर तापमान अधिक है इस तापमान के कारण भीतर की चट्टाने पिघलकर द्रव रूप में आ जाती हैं। उपरी भाग की वे चट्टाने जो पिघल नहीं पाती है वे छोटे बडे टुकडों में लावा व गैस के साथ बाहर निकलती हैं। अत: ज्वालामुखी से पृथ्वी के उस भीतरी भाग के गर्म होने का प्रमाण मिलता है जहॉ ज्वालामुखी उत्पन्न होती हैं। लेकिन प्रश्न अभी भी है कि ज्वालामुखी कितनी गहराई में उत्पन्न होती हैं इसकी जानकारी नहीं है। अत: ज्वालामुखी से एक हद तक पृथ्वी के अन्दर की जानकारी प्राप्त होती है लेकिन पूरी नहीं।
भूकम्प् पृथ्वी के अन्दर होने वाली वह क्रिया है जिसमें भू सतह पर कम्पन्न होता है। भूकम्प पृथ्वी के अन्दर उत्पन्न होता है यह जिस स्थान पर उत्पन्न होता है उसे भूकम्प मूल कहते हैं। यहॉ उत्पन्न हुए भूकम्प का प्रभाव भू सतह के जिस स्थान पर सर्वप्रथम होता है उसे भूकम्प केन्द्र कहते हैं। यह प्रभाव भूसतह कम्पन्न के रूप में होता है भूकम्प जितना अधिक तीव्र होगा भू सतह पर कम्पन्न भी उतना अधिक होगा। भूकम्प केन्द्र से दूरी बढने पर भूकम्प की तीव्रता कम होती जाती है। भूकम्प मूल की गहराई जितनी अधिक होगी वह उतनी अधिक भूमि को प्रभावित करेगा। कम गहराई के भूकम्प भू सतह पर कम क्षेत्र को प्रभावित करते हैं। भूकम्प से तरंगें उत्पन्न होती हैं जो कि भूगर्भ के चट्टानों में से होकर भूसतह तक पहॅुचती हैं। भूकम्प मूल से भूकम्प केन्द्र या भूसतह तक की यात्रा में ये तरंगें भू-गर्भ की चट्टानों में से गुजरती हैं। इस प्रक्रिया में चट्टानों का प्रभाव इन तरंगों पर पडता है जिससे इन तरंगों के लक्षणों में अन्तर आ जाता है। तरंगों के अध्ययन से विभिन्न घनत्व की चट्टानों का ज्ञान हो जाता है। प्राकृतिक और मानव कृत(आण्विक बम विस्फोट) भूकम्प से प्राप्त तरंगों के अध्ययन के आधार भूगर्भ को सतह से केन्द्र की ओर क्रमश: क्रस्ट, मैण्टिल और कोर में विभाजित किया गया है।
Interior of the Earth
Describe the structure of Interior of the Earth.
On the basis
of the study of waves received from natural and humanized (molecular bombing) earthquakes,
the geology is divided from surface to center in the crust, mantle and core
respectively.
Crust
-
Speed of earthquake
waves- P wave speed is 6.1 km / s in upper crust and 6.9 km
/ s in lower crust.
Geological structure
- It is 30 km deep from the ground.
The density of the upper crust is 2.8 and the lower crust
which is below the upper crust. Its density due to pressure. 3.0.
The rest of the structure is the same.
Mantle
-
Speed of earthquake
waves- P wave speed is 7.9 km / sec in upper mantle
and 8.1 km / sec in lower mantle. On entering the
mantle from the crust, this sudden change in the speed of the P wave was
detected by Mohorvik, due to which this boundary line is called Moho
disambiguation.
Geostationary
structure - is the expansion of the upper mantle from depths of 30 to 700 km
within the geomorphic. At depths of 100 to 200 km,
the speed of seismic waves is slow which is called the Zone of Low Velocity.
Below 700 km is an extension of the lower mantle to a
depth of 2900 km. Apparently, the density
of the lower mantle is higher than the upper mantle. Innermost (core) -
When moving to depths
greater than 2900 km, the speed of the
seismic wave P suddenly increases to 13.6 km
per second. This limit is called Guttengerg Wechert Discontinuity. The part
from here to the center is the innermost of the earth. It can be divided into
two parts of outermost and innermost.
External
innermost - The outermost is at a depth of 2700 to 5150 km.
The seismic wave S ends in this part. Due to which this part is likely to be
liquid.
Internal
Intermediate - The distance from 5150 km
to the center is the inner innermost where the speed of the seismic wave P
increases.
The structure of the
core is the outermost liquid and innermost solid. The density of the outer
innermost becomes 10 to 12.3,
respectively, towards the inner innermost, while that of the inner innermost is
13.3
to 13.6. Probably the core is
composed of iron and nickel.
The diameter of the Earth is 12742 km and the shape is circular. That is, if you travel from one end to the other through the center of the Earth, you can have some degree of knowledge of the inner structure of the Earth. Is it possible The "Bora Super Cola Super Deep" borehole has been dug to a depth of 12.3 km in Russia on the basis of knowledge gained so far. That is, it is very small compared to the diameter of the Earth. Therefore, information inside the earth cannot be obtained by this method.
To get information about the Interior of the Earth, you can find out what the structure will be like by examining the substances coming out of the ground. One can get knowledge of the structure of the Earth by studying volcanoes. The material emitted from the volcano consists of gas, vapor, magma (molten rock) that comes out of a hole or crack on the earth. This leads to the conclusion that the temperature inside the Earth is high, due to this temperature, the inner rocks melt and become liquid. The rocks of the upper part which do not melt, they come out in small pieces with lava and gas. Thus, there is evidence of warming of that inner part of the Earth from volcanoes where volcanoes arise. But the question still remains as to how deep the volcanoes originate. Therefore, volcanoes provide information to a certain extent inside the earth, but not complete.
Earthquake is an action that takes place inside the earth in which vibration occurs on the ground surface. Earthquake is generated inside the earth, the place where it is generated is called earthquake origin. The earthquake generated here is the first place on the ground surface is called earthquake center. This effect is in the form of ground vibration, the more intense the earthquake, the greater the vibration on the ground surface. The intensity of the earthquake decreases as the distance from the seismic center increases. The greater the depth of the earthquake origin will affect the land. Low depth earthquakes affect the low area on the ground surface. Earthquakes are generated that reach through the rocks of the geology to the ground. In the journey from the origin of the earthquake to the earthquake center or land, these waves pass through the rocks of the earth. In this process, the effect of rocks falls on these waves, which causes a difference in the characteristics of these waves. Their study gives knowledge of rocks of different density. On the basis of the study of waves derived from natural and man-made (molecular bombing) earthquakes, the geology is divided from surface to center in the crusta, mantle and core respectively.
सर्वाधिकार लेखकाधीन©
professorkibaat.blogspot.com©
Patelajaysingh785@gmail.com

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें