Concept of areal differentiation

 



Determination of regional variation.

Concept of areal differentiation

बी. ए. प्रथम वर्ष

मानव भूगोल

ईकाई - 1

PART - 2

क्षेत्रीय विभिन्‍नता की संकल्‍पना।

Concept of areal differentiation

 

क्षेत्रीय विभिन्‍नता से क्‍या समझते हो ? लिखिये।

उत्‍तर -  इस संकल्‍पना के अनुसार भूगोल पृथ्‍वी के क्षेत्रों का अध्‍ययन है ये क्षेत्र एक दूसरे से भिन्‍न होते हैं। यह भिननता इनके भौगोलिक लक्षणों में भिन्‍नता से उत्‍पन्‍न होती है। इन भौगोलिक लक्षणों में अवस्थिति, धरातलीय व जलवायु आदि संबन्‍धी लक्षण होते हैं। जबकि सांस्‍कृतिक लक्षणों में मानव व उसके क्रिया कलापों से उत्‍पन्‍न सांस्‍कृतिक लक्षण होते हैं। यदि पृथ्‍वी के दो क्षेत्र के प्राकृतिक लक्षणों में समानता है तो मानवीय लक्षणों की भिन्‍नता का अध्‍ययन  किया जाता है। जैसे नेपाल और स्विटजरलैण्‍ड दोनों समान प्राकृतिक लक्षणों से युक्‍त हैं। स्विटजरलैंड आल्‍पस की गोद में है जबकि नेपाल हिमालय की गोद में लेकिन इनके सांस्‍कृतिक लक्षण एक दूसरे से भिन्‍न हैं इस कारण नेपाल और स्विटजरलैंण्‍ड में भिन्‍नता है नेपाल एक अविकसित देश है जबकि स्विटजरलैंड विकसित देश है। सांस्‍कृतिक भिन्‍नता के कारण दोनों की कार्यशैली में भिन्‍नता है। भूगोल ऐसी ही क्षेत्रीय विवधता का अध्‍ययन करता है। इससे मानव कल्‍याण हेतु सुसाधनों के विकास एव संरक्षण और उनके उपयोग को निर्धारित करने में आसानी होती है।

भूगोल भूसतह का अध्‍ययन है। इस भू सतह पर पर्वत पठार मैदान झीले सागर जैसी भौतिक भिन्‍नतायें हैं। भौतिक विशेषतायें और जलवायु विशेषतायें मिलकर प्रदेश बनाते हैं भिन्‍न भिनन जलवायु और भौतिक प्रदेशों से मिलकर भिन्‍न प्रदेशों का निर्माण होता है इन प्रदेशों में भिन्‍न भिन्‍न मानव समूहों द्वारा भिन्‍न भिन्‍न प्रकार से अनुकूलन किया जाता है इस प्रकार से पृथ्‍वी पर इन भिन्‍नताओं का अध्‍ययन ही भूगोल है।

कार्ल्‍ सावर ने 1925 में क्ष्‍ेात्रीय भिन्‍नता (Area Differentiation) शब्‍द का सर्वप्रथम प्रयोग किया था।जिसकी बाद में हार्टशोर्न ने विशद व्‍याख्‍या की।1(पृष्‍ठ - 248 डॉ. बी. सी. जाट भैगोलिक चिन्‍तन का इतिहास प्रकाशन मलिक एण्‍ड कम्‍पनी जयपुर 2003)

हैटनर ने बताया कि पृथ्‍वी के क्षेत्र भिन्‍न -भिन्‍न होते हैं इन क्षेत्रों का अध्‍ययन भूगोल है। उनके अनुसार प्रदेशों का निरूपण (Identification) भौतिक कारकों के आधार पर समांगता तथा मानवीय एवं सांस्‍कृतिक कारकों में विषमांगता (Heterogeneity) हो सकती है।  भूगोलवेत्‍ताओं का उद्देश्‍य इन विभिन्‍नताओं की जानकारी प्राप्‍त करना एवं उन क्षेत्रों के मध्‍य सम्‍बन्‍धों को ज्ञात करना।

प्रेस्‍टन तथा जोन्‍स (Preston and Jones C.C.1954) ने अपनी पुस्‍तक Americaj Geography : Inventory and Prospectus  में बताया कि भूगोल में स्‍थानों की उन दृश्‍य घटनाओं का अध्‍ययन किया जाता है जो विभिन्‍न क्षेत्रों की समानताओं और विभिन्‍नताओं का बोध कराती है।   

चोर्ले के अनुसार - चोर्ले ने अपनी पुस्‍तक Guide to the Student of Geography में बताया कि पृथ्‍वी तल पर क्षेत्रों में प्राकृतिक तथा मानवीय तत्‍वों की आश्‍चर्यजनक विभिननताऍ होती हैं।

रिचर्ड हार्टशोर्न ने 1939 में अपनी किताब Nature of Geography में तथा 1959 में Perspectives on the Nature of Geography  भूगोल को क्षेत्रीय विभिन्‍नताओं के अध्‍ययन का विज्ञान बताया है।

Determination of regional variation.

Concept of areal differentiation

 



 सर्वाधिकार लेखकाधीन ©

Patelajaysingh785@gmail.com


Professorkibaat.blogspot.com  

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment